• 4 minutes ago
कोटपूतली (बस्सी) @ पत्रिका. दिल्ली - जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनियाला थाना इलाके के पनियाला गांव में गुरुवार सुबह केमिकल से भरा टैंकर पलटने से आग गई। आग इतनी भीषण थी कि दूसर - दूर से ​दिखाई दे रही थी। चालक ने टैंकर से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पनियाला थाना पुलिस सहित कोटपूतली से प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे मौके। आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल भी पहुंची। करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

Category

🗞
News

Recommended