हिसार: हिसार के डीसी एमसी कॉलोनी में रविवार सुबह पौने पांच बजे सिल्वर अपार्टमेंट के बाहर खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई. आग लगने से आठ वाहन जलकर खाक हो गया. आग में तीन कार और आठ दुपहिया वाहन जल गया. स्थानीय लोगों की मानें तो तेज हवा चलने के कारण आग की लपटे और भी फैल गई. वाहनों में आग लगने पर धमाके होने लगे. धमाकों की आवाज सुनकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग बाहर आ गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि शरारती तत्वों ने आग लगाई है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम दो गाड़ियां लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया.घटना की सूचना मिलते ही मेयर प्रवीन पोपली सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thank you for joining us.