बस्सी @ पत्रिका. जयपुर जिले के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहरों में मकानों की छतों पर युवाओं दिनभर पतंग उड़ा कर पेच लड़ाए। यानि सुबह से ही भवनों की छतें आबाद रही व सड़कें सूनी रही। इधर घरों में चूरमा - बाटी दाल का व्यवंज बनाया गया और दुकानों पर फीणी की भी जमकर बिक्री हुई। वहीं लोगों ने जमकर दान पुण्य किया।
Category
🗞
News