नगर निगम की कार्रवाई :
5 घंटे चली 4 जेसीबी, 300 से अधिक अस्थायी अतिक्रमण हटाए
- आठ थानों के थानेदार समेत पुलिस के 500 जवान रहे तैनात
- निजाम गेट से नला बाजार मदार गेट तक कार्रवाई
अजमेर. जिला प्रशासन व नगर परिषद ने गुरुवार को उर्स मेले से पहले दरगाह क्षेत्र से जुड़े प्रमुख मार्गों के बाजारों अंदरकोट, दरगाह बाजार, देहली गेट, नला बाजार, मदार गेट तक मैराथन कार्रवाई की। इस दौरान यहां स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। करीब पांच घंटे चली कार्रवाई में अंदरकोट क्षेत्र में कुछ दुकानदारों ने नारेबाजी कर कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया। उन्हें समझाइश कर शांत कराया गया। अंतिम चरण में नला बाजार से मदार गेट तक अतिक्रमण हटाए गए।
कार्रवाई होने के बाद देहली गेट से 12 बजे रूटमार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया। यह मार्च पुन: अंदरकोट ढाई दिन के झोंपड़े तक पहुंचा। इस दौरान दोनों दुकानदार व जायरीन सड़क किनारे खड़े नजर आए। क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया।
5 घंटे चली 4 जेसीबी, 300 से अधिक अस्थायी अतिक्रमण हटाए
- आठ थानों के थानेदार समेत पुलिस के 500 जवान रहे तैनात
- निजाम गेट से नला बाजार मदार गेट तक कार्रवाई
अजमेर. जिला प्रशासन व नगर परिषद ने गुरुवार को उर्स मेले से पहले दरगाह क्षेत्र से जुड़े प्रमुख मार्गों के बाजारों अंदरकोट, दरगाह बाजार, देहली गेट, नला बाजार, मदार गेट तक मैराथन कार्रवाई की। इस दौरान यहां स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। करीब पांच घंटे चली कार्रवाई में अंदरकोट क्षेत्र में कुछ दुकानदारों ने नारेबाजी कर कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया। उन्हें समझाइश कर शांत कराया गया। अंतिम चरण में नला बाजार से मदार गेट तक अतिक्रमण हटाए गए।
कार्रवाई होने के बाद देहली गेट से 12 बजे रूटमार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया। यह मार्च पुन: अंदरकोट ढाई दिन के झोंपड़े तक पहुंचा। इस दौरान दोनों दुकानदार व जायरीन सड़क किनारे खड़े नजर आए। क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया।
Category
🗞
News