हिण्डौनसिटी. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के पुनर्विकास से अब रेलवे स्टेशन का स्वरूप निरखने लगा। डेढ़ वर्ष से चल रहे निर्माण रेलवे स्टेशन परिसर में राजस्थानी हेरिटेज लुक नजर आने लगा है। साथ ही मुय भवन सहित सर्कूलेटिंग एरिया को सेण्ड स्टोन की जालियों व प्लेटों से सौंदर्यीकरण से रेलवे स्टेशन नए अंदाज में संवरता दिखने लगा है। यदि कार्य की गति ठीक रही तो नए वर्ष के शुरुआती महीनों में रेलवे स्टेशन नए कलेवर में दिखेगा।
Category
🗞
News