राजस्थान के इस शहर मेें घरों की रसोई में भर गए डस्टबिन, तीन दिन से नहीं बोल रहा गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल...

  • 8 days ago

हिण्डौनसिटी. 10 माह से लंबित चल रहे मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर नगर परिषद के ऑटो टिपर चालकों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। तीन दिन से शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण ठप होने से घरों की रसोईयों के डस्टबिन कचरे से भर गए हैं। कालोनियों में कचरा संग्रहण वाहन नहीं पहुंचने से लोगों को घरेलू कचरे का निस्तारण परेशानी बना हुआ है। वहीं अनेक स्थानों पर रखे कचरा पात्रों के ओवर लोड़ होने से रास्ते में गंदगी बिखर रही है।

Recommended