हिण्डौनसिटी. रोडवेज डिपो के बेड़े में अनुबंध पर संचालित बसें भी खटारा हो गई है। सेवा प्र्रदाता कम्पनी की ओर से समय पर मरम्मत नहीं होने से बसों के बीच सफर में थमने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिले की हिण्डौन व करौली डिपो में अनुबंध की 11 बसें हैं। इनमें से तीन बसें उपयोग अवधि मानकों को पार कर चुकी है।
Category
🗞
News