• last month
अजमेर विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित पृथ्वीराज नगर व विजयराजे नगर आवासीय योजना को कुछ गति मिली है। योजना क्षेत्र में सीवरेज व पेयजल लाइन का कार्य प्रगति पर है। उच्च जलाशय निर्माण हो चुका है। 17 साल पुरानी योजना के तीन हजार से अधिक आवंटियों को अपने घर का सपना पूरा होने की आस बंधी है।
पृथ्वीराज नगर योजना 2007 में, जबकि विजयाराजे नगर योजना 2018 में शुरू हुई थी। लेकिन भूमि व मुआवजा आदि के विवादों से सिरे नहीं चढ़ी। कई खातेदार हाईकोर्ट भी चले गए। योजनाओं में बने मकानों की संख्या 20 के पार भी नहीं है। हालांकि स्ट्रीट लाइट, सड़क आदि के काम अभी शुरू होने हैं। इनमें भी तीन से चार माह लगेंगे। ऐसे में अब 2025 में तीन हजार आवासों की योजना धरातल पर उतरने की राह प्रशस्त होती नजर आ रही है।

Category

🗞
News

Recommended