• last year
एएसपी व एसडीएम ने समझाइश कर मामला शांत कराया
कोटकासिम. कोटकासिम के गांव कान्हड$का में करीब एक माह से भी अधिक समय पहले एक नाबालिग से बलात्कार मामले में पुलिस ने एक माह में भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। पीडि़त पक्ष थाने के चक्कर लगाते रहे। इसको लेकर कई गांवों के ग्रामीणों व पीडित परिवार ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय पहुंच कर धरना- प्रदर्शन किया। लोगों ने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर पहुंचे एएसपी व एसडीएम ने समझाइश कर मामला शांत कराया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया की एक नाबालिग से 1 नवम्बर को बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन एक माह से भी अधिक समय बीत जाने पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जबकि बार-बार थाने में पीडित पक्षकार ने सम्पर्क किया लेकिन पुलिस ने कोई आश्वासन नहीं दिया। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया की कोटकासिम क्षेत्र में कानून का कोई महत्व नहीं है। फरियादी फरियाद के लिए भटकता रहता है।
आएदिन महिलाओं व बालिकाओं से छेडछाड आदि की घटनाएं हो रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष करीब तीन घंटे तक धरना- प्रदर्शन किया और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीण यहां सुबह नौ बजे धरने पर बैठ गए पूर्व उपप्रधान सुधीर यादव ने कहा की क्षेत्र में सरेआम कानून की धज्जिया उड रही है।
किसान नेता हमीर यादव ने कहा की करीब एक वर्ष से कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। यादव समाज की पूर्व अध्यक्ष पूजा यादव ने बताया की नारी सुरक्षा के लिए एक से बढकर एक कानून लागू किया हुआ है। लेकिन प्रशासन कानून का मखौल उडा रहा है। पूर्व विधायक रामहेत ङ्क्षसह यादव धरना स्थल पर पहुंचे तथा पीडित परिवार एवं ग्रामीणों को आश्वस्त कराया की पूर्व में भी इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधिक्षक से बात की गई है और इस समय भी मैं जनता के साथ हूं। पूर्व सरपंच पंडित वेदप्रकाश शर्मा ने भी घटना का विरोध जताया। मौके पर पहुंचे एएसपी रतनलाल भार्गव व एसडीएम संजीव मीणा ने समझाइश कर मामला शांत कराया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सात में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो चक्का जाम किया जाएगा। इस अवसर पर कान्हडका सरपंच तेजपाल, नरपाल ङ्क्षसह, बाबूलाल यादव, अजीम बघाना, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, सुभाष, रामस्वरूप, मोहरङ्क्षसह, प्रेमकुमार यादव, हेमकरण, बलवंत, नरेश कुमार, धनङ्क्षसह, हुकम, अशोक कुमार, रूपचंद, प्रिया यादव बिलाहेडी सरपंच, लालङ्क्षसह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00These brothers have not been caught for 15 days.
00:03They have been caught for 6 months.
00:05How can they be caught for 17 months?
00:07And they don't even want to see this dirty police force.
00:10And when today's Jandai A.T. will happen,
00:13the police force will be seen everywhere.
00:15They are afraid that if they don't get caught,
00:17they will be sent to the jail.
00:19If they get caught for 17 months.

Recommended