Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/11/2025


कोटकासिम ञ्च पत्रिका. क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों से परेशान जकोपुर, मसवासी, बघाना, बिलाहेडी, कासिमपुर, गूजरीवास गांवों के दर्जनों ग्रामीण लामबंद होकर शनिवार को पुलिस थाने पहुंचे। वहां पुलिस के खिलाफ थाने के सामाने ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया व थाना अधिकारी को ज्ञापन सौपा। सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया की गांव जकोपुर में पशुपालकों ने एक सार्वजनिक भैंसा रखा हुआ था। 8 जनवरी की रात को चोर भैंसे को चोरी कर ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई। साढे 10 बजे के फुटेज में दो व्यक्ति बाइक के पीछे रस्सा बांधकर भैंसे को ले जाते दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों ने अवगत कराया की इससे पहले भी एक वर्ष में पांच सार्वजनिक भैंसे चोरी हो गए। भैसा चोरी हो जाने पर ग्रामीणों ने दो-तीन दिनों तक भैंसे की तलाश की गई। लेकिन भैंसा नहीं मिलने पर आस-पास के सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद चोरी के मामले का खुलासा हुआ। ग्रामीणों ने बताया की लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उसके बावजूद भी पुलिस चोरों का आज तक ना तो कोई सुराग लगा और नहीं चोरी की घटना का खुलासा किया गया।
चोरी का खुलासा नहीं होने पर दी जन आंदोलन की चेतावनी : शनिवार को पांच गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी की चोरी की घटना का खुलासा तथा घटना में लिप्त चोरों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो आस-पास के गांव के ग्रामीण जनआंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने अवगत कराया की सार्वजनिक भैंसा करीब 3 लाख रुपए की कीमत का था। सभी ग्रामीण भैंसे को चारा, गुड खिलाकर उसकी देखभाल करते थे। भैंसा चोरी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।
ज्ञापन देने वालों में बिलाहेडी सरपंच प्रिया यादव, मुकेश कुमार, राजकुमार, धर्मबीर, दीपचंद, राजपाल, सुमेरङ्क्षसह, कर्मबीर, रतिराम, महेश, अंकित, भूपङ्क्षसह, गूगनराम, विक्रम ङ्क्षसह सहित कई दर्जन ग्रामीण
मौजूद रहे।
थाना अधिकारी ने समझाइश कर कराया मामला शांत : थाने पर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को थाना अधिकारी नन्द लाल जांगिड ने समझाइश कर मामला शांत कराया गया। थाना अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया की चोरी की घटना की जांच कराकर शीघ्र ही मामले का खुलासे के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Oh

Recommended