Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/1/2024
- पूरे घटनाक्रम का वीडियो हुआ वायरल
- 911 किलो डाेडा-चूरा बरामद
- सीबीएन जावरा की टीम तस्करों को गिरफ्तार कर ले गई

कोटा. आरकेपुरम थाना क्षेत्र में हैंगिंग ब्रिज टोल पर शुक्रवार सुबह 6 बजे केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्यप्रदेश यूनिट की टीम व मादक पदार्थ तस्करों की फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो नेशनल हाईवे 27 पर हैंगिंग ब्रिज के नजदीक स्थित नयागांव टोल नाके का है। इसमें दिख रहा है कि टोल पर मध्यप्रदेश के जावर की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम पहले से मौजूद थी। तस्करों ने टीम को देख टोल को तोड़कर अपने वाहन को पहले पीछे लेकर एक वाहन को ठोक दिया, फिर एकदम से आगे बढ़ाकर सीबीएन टीम की सरकारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। तस्कर टक्कर मारकर भागने की फिराक में थे, लेकिन सीबीएन टीम ने हिम्मत दिखाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, उनके पास से 911 किलो डोडा-चूरा बरामद किया।

29 नवंबर की है घटना
घटनाक्रम मध्यप्रदेश की जावरा यूनिट के साथ हुआ है। जावर यूनिट को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के मानसा से बीकानेर में डोडा-चूरा ले जाया जा रहा है। इस संबंध में 29 नवंबर को एक टीम को राजस्थान भेजा गया था। यह टीम 29 नवंबर से ही नयागांव टोल प्लाजा पर तैनात थी।

नहीं मिली कोई शिकायत
इधर, आरकेपुरम एसएचओ महेश कारवाल ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे की है। वीडियो वायरल होने के बाद टोल की रिपोर्ट देखी तो घटना का पता चला। इस संबंध में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ, न कोई शिकायत दी।

Category

🗞
News
Transcript
00:30Action!

Recommended