• last month

प्रतापगढ़. जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में वांछितों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत घंटाली पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में वांछित को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि 16 जुलाई 2024 को परतु पुत्र नाथु निवासी करमोडा हाल नरूखेडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 13 जुलाई की रात्रि को अपने करमोडा स्थित मकान के बाहर ट्रैक्टर खड़ा किया हुआ था। ट्रैक्टर को रात्रि में कोई चुराकर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
अनुसंधान में सामने आया कि उक्त ट्रैक्टर को 26 जुलाई को बेडमाता मन्दिर डोजा थाना वरदा जिला डुंगरपुर के पास छोडकर फरार हो गए थे। पुलिस की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार तलाश की जा रही थी। इसमें पुलिस ने मुकेश उर्फ डेडा पुत्र तोलिया निनामा निवासी नालपाड़ा चीब थाना भुगडा जिला बांसवाडा को दबिश देकर डिटेन किया। उससे पूछताछ की गई। जिसमें अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जबकि साथियों की तलाश की जा रही है।

Category

🗞
News

Recommended