• last month
झालावाड़/सुनेल. सूबे की सरकार के मुखिया भले ही 72 घंटे में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के आदेश विद्युत विभाग के अधिकारियों को चुके हैं, बावजूद इसके ट्रांसफार्मर समय पर नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई किसानों ने खेतों में प्याज की कणी व अन्य बीज डाल दिए है, ऐसे में उनके खराब होने की नौबत आ रही है। किसानों ने बताया कि सिंचाई के लिए समय पर ट्रांसफार्मर मिले तो खेतों में समय पर पानी छोड़े। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की आवश्यकता के लिए ट्रांसफार्मर की जरूरत है, लेकिन नहीं मिलने से जिलेभर में किसान बिजली कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। किसानों ने बताया कि समय पर विद्युत बिल भी जमा होने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं दिए जा रहे हंै। किसान बद्री शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे कई किसान है जो खेत में फसलों की बुवाई कर चुके है पर समय पर किसानों को ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। वहीं कार्यालय परिसर मेेंं खराब पड़ें विद्युत ट्रांसफार्मरों के ढ़ेर लगे हुए है। जिलेभर में 400 से अधिक ट्रांसफार्मर रबी सीजन की शुरूआत में ही जल गए है। जिले में 348 ट्रांसफार्मर 16 किलोवाट के तथा 56 ट्रांसफार्मर 25 किलोवाट है जो अभी जले हुए है।

इसलिए आ रही परेशानी-

जिले में इन दिनों अचानक से बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर जल गए है। जिलेभर में प्रतिदिन करीब 70 ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। ऐसे में आगे से ट्रांसफार्मर सही होकर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अभी किसानों को ट्रांसफार्मर मिलने में 3 से 4 दिन का समय ओर लग सकता है। सबसे ज्यादा यहां जले- जिले में सबसे ज्यादा कृषि कनेक्शन खानपुर उपखंड में यहां ट्यूबवेल ज्यादा होने से सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर में भी यहीं जले हैं। खानपुर में40 व सोराला में 42 ट्रांसफार्मर जले हैं। जिले में कई किसानों को रेलना करना है, ऐसे में अब ट्रांसफार्मर जले होने से रबी फसल लेट हो रही है।
इतने ट्रांसफार्मर जले

डिवीजन जले ट्रांसफार्मर

झालावाड़ ग्रामीण 27

झा.पाटन ग्रामीण 22
बकानी 23

रटलाई 19
खानपुर 40

सारोला 42
अकलेरा 27

म. थाना 21
भवानीमंडी 43

सुनेल 40
पिड़ावा 40

डग 32
चौमहला 28

कुल 404
धरतीपुत्रों ने ऐसे बताई परेशानी
पूरा बिल जमा, फिर भी नहीं मिल रहा-

कृषि कनेक्शन गुलाबचंद के नाम से 24 अक्टूबर 2024 को विद्युत ट्रांसफार्मर जमा कराकर बिल भी पूरा जमा किया हुआ है। इसके बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर नहीं मिला है। कई बार विभाग में आकर कर्मचारियों को अवगत करा दिया है। लेकिन ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं मिला है। जब भी अधिकारियों से बात करते है तो एक ही जवाब मिलता है अभी ट्रांसफार्मर नहीं है एक दो दिन बाद आएगा।
दुर्गेश, किसान सिरपोई
एक साल से चक्कर लगा रहे-
हमारा कृषि कनेक्शन नरवर सिंह राजपूत के नाम से है जिसका बिल मैंने 23 दिसम्बर 2023 को जमा करा दिया था, लेकिन अभी तक मुझे ट्रांसफार्मर नहीं मिला है एक वर्ष से विभाग के चक्कर लगा रहा हूं। आज भी कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र सिंह झाला से ट्रांसफार्मर देने के लिए गुहार लगाई लेकिन आज भी उनके द्वारा मुझे संतोषपद जवाब नही मिला है।

सौदानसिंह राजपूत किसान, उन्हैल
कृषि कनेक्शन शंकरलाल लुहार के नाम से इसका बिल और ट्रांसफार्मर 22 अक्टूबर 2024 को जमा करा दिया, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं दिया गया है। विद्युत विभाग के कार्यालय में कई चक्कर काट चुके हैं, अब रबी सीजन की बुवाई लेट हो रही है, ऐसे में समय पर ट्रांसफार्मर मिले तो समय से सिंचाई करें।
रामदयाल लुहार, किसान सिरपोई

नए उपभोक्ताओं के 31 ट्रांसफार्मर आए थे जिन्हें हमने दे दिए है। वहीं जो विद्युत ट्रांसफार्मर जलकर आए है उनके लिए 67 ट्रांसफार्मर स्वीकृत होने बाकी है जैसे ही हमारे पास यह ट्रांसफार्मर आएंगे, किसानों को दे दिए जाएंगे।

माधवेंद्र सिंह राठौड़, सहायक अभियंता,जयपुर डिस्कॉम, झालावाड़।

Category

🗞
News
Transcript
00:30What is your name?
00:35My name is Durgesh
00:37What is the name of your village?
00:39I am a resident of Sirpoye
00:41On the 24th, when I got my transfer
00:44I was told that I have to come and take it in 3 days
00:48Today it has been 14-15 days
00:51I have been going around
00:53But till now I have not received my transfer
00:55I have not received any confirmation
00:57I have been told that I have to come either on Sunday or tomorrow
01:02But till now I have not received my transfer
01:05Who were you talking to?
01:07I was talking to Bajrang
01:11He told me that I have not received my transfer
01:15He told me to come on Sunday
01:21What is your name?
01:23My name is Sudhan Singh
01:25Where are you from?
01:26Chhoti Sunil
01:27What is the problem?
01:28It has been 2 months since I have received my transfer
01:31I have been waiting for a year
01:33It has been a year
01:35I have been waiting for 2-4 days
01:38When I spoke to Bajrang
01:41He told me that I have not received my transfer
01:44He told me to talk to the district officer
01:47He told me to come on Monday
01:55What is your name?
01:56Ram Dayal
01:57What is the name of your village?
01:58Sirpoi
01:59What is the problem?
02:00I have not received my transfer
02:04It has been 15 days
02:06The district officer told me to wait for 2-4 days
02:10How many days ago did you receive your transfer?
02:12It has been a month
02:13How many days has it been?
02:15It has been 15 days
02:17I have not received my transfer

Recommended