• last year
सवाईमाधोपुर.आधार व एलपीजी आईडी सीडिंग के बाद ही उपभोक्ताओं को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर मिलेगा। उपभोक्ता 5 से 30 नवंबर तक उचित मूल्य दुकानदार से केवाईसी करवा सकेंगे।
मुख्यमंत्रीे बजट घोषणा 2024-25 से रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है।
30 नवम्बर तक करवा सकेंगे केवाईसी
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए एनएफएसए लाभार्थियों को 5 से 30 नवंबर तक अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार से पोस मशीन से समस्त सदस्यों के आधार नम्बर की सीडिंग, ई.केवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम, समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग करवानी होगी। प्रत्येक लाभान्वित अपने साथ आधार कार्ड, जन आधारकार्ड, गैस डायरी(एलपीजी आईडी) व राशनकार्ड साथ लेकर आएंगे ताकि उन्हें रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी राशि का लाभ मिले। राशन डीलर से एनएफएसए परिवार के सीडिंग के बाद ही गेंहू का वितरण लाभार्थियों को किया जाएगा।
जिले में 1 लाख 34 हजार 787 परिवार चयनित
जिले में कुल 134787 परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित है। इसके अंदर 536616 यूनिटस चयनित है। ब्लॉक खण्डार मे 30404, चौथ का बरवाडा में 23922, बौंली में 21213, मलारना डूंगर मे 15000, सवाई माधोपुर में 23966 एवं नगरपालिका खिरनी में 2344, बौंली में 2581 व सवाई माधोपुर मे 15357 चयनित परिवार है।
इनका कहना है...
गैस सिलेंडर का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता 5 से 30 नवंबर तक उचित मूल्य दुकानदार से केवाईसी करवा लें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर मिल सकेगा।
बनवारी लाल शर्मा, जिला रसद अधिकारी, सवाईमाधोपुर

सवाईमाधोपुर. गैस सिलेंडर।

Category

🗞
News

Recommended