• last year
गांधी भवन से तोपदड़ा तक अतिक्रमण हटाए

- 6 घंटे चली कार्रवाई में हटाए 40 साल पुराने अवैध कब्जे
- तीन तानों की पुलिस एवं प्रशासनिक अमला रहा तैनात
अजमेर. नगर निगम ने रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कचहरी रोड को साफ कर दिया। कई माह से नाला निर्माण कार्य को लेकर चल रही जद्दोजहद रविवार को खत्म हो गई। नगर निगम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कचहरी रोड से नाला निर्माण में बाधक बने सभी अतिक्रमण हटा दिए। निगम की तीन जेसीबी, छह डंपर, सहित 100 कार्मिक-अधिकारियों की फौज ने कचहरी रोड से 34 दुकानों के आगे बने अतिक्रमण साफ कर दिए। इसमें कई अतिक्रमण 40 साल से अधिक पुराने थे। निगम की टीम ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए सड़कों पर निकले छज्जे भी ढहा दिए। कार्रवाई रविवार सुबह छह बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे खत्म हुई। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
कचहरी रोड पर करीब एक वर्ष से नाला निर्माण कार्य रुक-रुक कर चल रहा था। पहले बिजली व पानी की लाइनों के चलते काम धीमा रहा तो बाद में स्थायी अतिक्रमण समस्या बन गए। निगम ने 34 दुकानदारों को नोटिस देकर उनकी सुनवाई की। जिसमें अतिक्रमण करना पाया गया। इसके बाद निगम के संपदा अधिकारी व आयुक्त ने प्रकरण की विधिवत सुनवाई की।

सुनवाई पूरी होने के 24 घंटे के भीतर कार्रवाई

निगम आयुक्त ने बहैसियत संपदा अधिकारी दुकानदारों की सुनवाई के बाद शनिवार को फैसला सुनाते हुए दुकानदारों का निगम की जमीन पर अवैध कब्जा पाए जाने पर संबंधित विभाग को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। प्रकरण की पत्रावली पर विधि अनुभाग की टिप्पणी व सहमति के बाद अतिक्रमण शाखा द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रविवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अंजाम दी गई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you for watching my video.

Recommended