• 4 months ago
पोकरण कस्बे के मुख्य चौराहे जयनारायण व्यास सर्किल से 50 कदम की दूरी पर स्थित एक दुकान का रविवार को तड़के तीन चोरों ने शटर तोड़कर मात्र दो मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान से नकदी व खाली चेक चोरी कर लिए गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। घटना के बाद व्यापारियों ने रोष जताया। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार कस्बे में व्यास सर्किल से 50 कदम की दूरी पर जैसलमेर रोड पर स्थित एक दुकान में रविवार को तड़के करीब पांच बजे अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात की है। दो युवकों ने पहले शटर तोड़ा और दुकान में घुसकर काउंटर में रखे 60-70 हजार रुपए नकद एवं खाली चैक चोरी कर लिए।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I am telling you, this is a big shop.
00:02It's a big shop.
00:04Our tailor has arranged it.
00:07It's a big deal.
00:09It's big deal.
00:11It's a big deal.

Recommended