बाघिन महर को अकेले छोड़ गया नाहर, अब कोटा के बायोलॉजिकल पार्क में नहीं सुनाई देगी बाघ की दहाड़
कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में अब बाघ नाहर की दहाड़ कभी सुनाई नहीं देगी। बायोलॉजिकल पार्क में शुक्रवार को सुबह बाघ नाहर की मौत हो गई। बाघ को पिछले साल ही मार्च में जयपुर के नाहरगढ़ पार्क से लाया था। जयपुर से नाहर और बाघिन महर कोटा आने के बाद साथ रह रहे थे, लेकिन 17 साल 10 महीने 19 दिन के बाद नाहर ने दम तोड़ दिया।