विधानसभा में CM Yogi ने Shivpal Yadav को नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने पर ली चुटकी

  • 29 days ago
मंगलवार को यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है। योगी सरकार आज अपना अनुपूरक बजट पेश करेगी। इससे पहले विधानसभा में सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई देने के साथ ही अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पर भी चुटकी ली। सीएम योगी ने शिवपाल का नाम लिए बिना कहा कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया चचा बेचारा हमेशा ऐसे ही मार खाता है उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है।

#cmyogiadityanath #upvidhansabha #leaderofopposition #shivpalyadav #mataprasadpandey #upbudgetsession

Recommended