• 1 hour ago
दिल्ली: जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने दिल्ली की ‘आप’ सरकार द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए देने की योजना को लेकर कहा कि ये तो सियासी फैसला है, चुनाव का वक्त है, ये पहले होना चाहिए था देर आए दुरुस्त आए किया है तो क्या हर्ज है करना ही चाहिए। अरविंद केजरीवाल मुसलमानों के लिए कोई ऐलान क्यों नहीं करते इस पर मदनी ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मुसलमानों के लिए कुछ स्पेशल करने से ज्यादा जरूरत इस बात की है कि इंसाफ किया जाए एजुकेशन में दूसरी चीजों में बराबरी का हक मिलना चाहिए। संभल के घटनाक्रम पर मौलाना ने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है उस घटना के होने का कारण देखना बहुत जरूरी है। उसमें जिस तरह से लोवर कोर्ट ने फैसला किया और एडमिनिस्ट्रेशन ने जिस तरीके से इम्प्लीमेंट किया उसके नतीजे में यह हादसा हुआ।

#maulanamahmoodmadni #jamiatulemaehind #aamaadmiparty #delhielection #arvindkejriwal

Category

🗞
News

Recommended