भीलवाड़ा में बह उठे झरनें, प्रकृति भी मुस्कुराई

  • 2 months ago
भीलवाड़ा में रविवार को सुबह से मौसम खुला हुआ है। धूप ​खिली हुई है। छुट्टी होने से लोग पिकनिक मनाने बांधों, नदियों व पिकनिक स्पॉट पर जा रहे है। मांडलगढ़ के गुप्तेश्वर महादेव में पहाड़ियों से गिरता जलप्रपात लोगों को खास लुभा रहा है। जिले से सटा मेनाल व भीमलत जलप्रपात पर भी सुबह से भीड़ है।

प्रसिद्ध मेनाल का झरना पूर्ण यौवन पर चलने लगा है। बनास, बेडच और मेंनाली नदियों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है। कोठारी बांध का गेज भी करीब 2 मीटर तक पहुंच गया है। बारिश से कई कॉलोनियों में पानी भर गया है।

Category

🗞
News

Recommended