सवाईमाधोपुर. जिला अस्पताल में बिजली की व्यवस्थाओं का ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। हालात यह है कि बिजली गुल होते ही जनरेटर बैकअप नहीं ले रहे है। मातृ एवं शिशु अस्पताल परिसर में जनरेटर खराब पड़ा है। ऐसे में रविवार सुबह आठ बजे से ही अस्पताल परिसर में अंधेरा छा गया। उधर, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय परिसर में बिजली गुल होने से कई चिकित्सक कुर्सियों से गायब मिले तो कई बिजली नहीं होने से इधर-उधर चक्कर काटते दिखे।
जिला अस्पताल में बीते एक महीने से बिजली गुल होते ही व्यवस्था बेपटरी हो रही है। जिला प्रशासन व चिकित्सा महकमा की लापरवाही बिजली गुल होने के बाद व्यवस्थाएं सुचारू नहीं हो रही है। इससे मरीजों व उनके तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
साढ़े चार घंटे अंधेरा में रहा अस्पताल
जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय परिसर में जनरेटर खराब होने से सुबह आठ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक अंधेरा छाया रहा। सुबह आठ बजे अस्पताल परिसर में बिजली गुल हो गई। ऐसे में साढ़े चार घंटे तक चहुंओर ओर अंधेरा नजर आया। दोपहर साढ़े 12 बजे बिजली आने के बाद व्यवस्थएं सुचारू हुई।
दो-दो जनरेटर फिर भी बैकअप नहीं
कहने को तो सामान्य चिकित्सालय में दो-दो जनरेटर है मगर इन दिनों महज शो पीस बने है। बिजली कटौती में बैकअप नहीं मिलने से सामान्य चिकित्सालय आए दिन अंधेरे में डूबा है। इससे चिकित्सकों के साथ मरीजों व उनके तीमारदारों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
काउंटर पड़े रहे सूने
मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में बिजली गुल होने से काउंटर सूने पड़े रहे। ऐसे में चिकित्सकों को दिखाने आई महिलाओं को परेशानी हुई। वहीं काउंटर के सामने जमीन पर बैठी महिलाएं पंखी से मरीजों को हवा करते नजर आई।
Category
🗞
News