BJP प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने Owaisi के ‘जय फिलिस्तीन’ विवाद पर दी तीखी प्रतिक्रिया

  • 2 days ago
बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ वाले विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब संसद की कार्रवाई से इसको हटा दिया गया तब ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। बैरिस्टर साहब की पूरी कोशिश रहती है कि किसी भी तरीके से मुस्लिम तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण किया जा सके। बैरिस्टर साहब गलती पर गलती किए जा रहे हैं। जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि उनकी आने वाली पुश्तें भी याद रखेंगी कि ऐसी गलती भारत के लोकतंत्र में नहीं होनी चाहिए। वहीं ओम बिरला को दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर कुंतल कृष्ण ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र की जीत हुई है। जब सत्ता पक्ष ने ओम बिरला जी के नाम का प्रस्ताव रखा तो एक ट्रेडिशन रहा है जिस पार्टी के पास बहुमत होता है उसके द्वारा प्रस्तावित व्यक्ति का नाम ही मान्य होता है।