• 6 months ago
अमेरिका के विदेश विभाग ने साल 2023 के लिए दुनिया में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारत को कटघरे में खड़ा करते हुए यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली भाषा बढ़ी है। उनके घरों और पूजा स्थलों को तोड़ने की घटनाएं बढ़ी हैं। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लेखक, स्तंभकार और पसमांदा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ फैयाज अहमद फैजी ने कहा कि ये हमारे देश की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अमेरिका की अगर हम बात करेंगे तो उनके चरित्र पर भी प्रश्न चिन्ह है, वियतनाम से लेकर फिलिस्तीन तक वो हमारे ऊपर क्या सवाल उठा सकते हैं। अमेरिका में भी बीते डेढ़ साल में भारतीय छात्रों के साथ जो गोली मारने की घटनाएं बढ़ी हैं उस पर अमेरिका क्या कर रहा है। हम पर प्रश्न उठाने से अच्छा है अपने अंदर वो पहले झांककर देखे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00They are trying to ruin the image of our country.
00:04And let me tell you about the United Nations of America.
00:08They have questions on their history from Vietnam to Palestine.
00:12They have questions on their history.
00:15How can they question us?
00:16In the US, for a year and a half,
00:21there has been a lot of violence against Indians.
00:25What is America doing about it?
00:27It would be better if they look into their own pockets
00:29before questioning us.

Recommended