बीजेपी के दिल्ली मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली में हीट वेव से हो रही मौतों को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज राजधानी दिल्ली में गर्मी के कारण एक दर्जन लोगों की मृत्यु हो रही है। शर्मशार करता है ये। दिल्ली सरकार के रैन बसेरे कहां है? रैन बसेरे के अंदर कोई भी सुविधा नहीं है। पंखे चल नहीं रहे हैं। इसी प्रकार की व्यवस्था सर्दियों के समय रहती है। आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार की तरफ से हीट वेव को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है और ना ही कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। हीट वेव की वजह से लोगों की मृत्यु हो रही है यह काफी दुखद है।
#Heatwave #Delhi #AAP #Heatstroke
#Heatwave #Delhi #AAP #Heatstroke
Category
🗞
NewsTranscript
00:00देश की राजधानी दिल्ली में दोज़ाना लगबख एक दरजण से अधिक लोग कर्मी के कारण हीट वेव के कारण मर रहे हैं।
00:14शर्व सार करता है ये।
00:18इंसान जब कर्मी के कारण मरता है तो आप समझ लीजे
00:27ये विवस्ताओं की पूल खोलता है।
00:31ये खोलता है कि इंसान के प्रती उसकी सरकार कितनी बेपरवा है।
00:42आज आपने कहीं भी सुना कि दिल्ली सरकार के किसी मंतरी ने
00:51हीट वेट से मर रहे लोगों के लिए कोई चिंता की हो, एक शब्द बुला हो।
00:57रहन बसेरे बंद किये जा रहे हैं।
01:00सर्दियों में भी यही समस्या होती है कि रहन बसेरे में जगा उपलब नहीं होती, कंबल उपलब नहीं होता।
01:07आज रहन बसेरे में गरीव आदमी को पंखा भी नसीब नहीं, पीने का पानी भी नसीब नहीं, वो वहाँ क्यों रहेगा।