अजमेर ( राजस्थान ) - ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के सालाना उर्स में शामिल होने पाकिस्तान से आया जायरीन दल आज वापस पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया। पाकिस्तान से आए 89 जायरीन और 2 दूतावास के अधिकारी शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पाकिस्तानी जायरीन ने बताया कि उन्हें भारत में बहुत प्यार मिला। यहां की सरकार ने उनका बहुत ख्याल रखा । इस दौरान पाकिस्तानी जायरीन दल के मार्गदर्शक सुरेश सिंधी ने बताया कि 7 तारीख को पाकिस्तान से जो जत्था आया था वो आझ रवाना हो रहा है। ये लोग सरकारी इंतजाम से बहुत खुश हैं। इन लोगों ने बहुत सारी खरीदारी की है। उन लोगों ने प्रेशर कुकर , हेलमेट , कपड़ा आदि चीजों की खरीदारी की क्योंकि वहां चीजें बहुत महंगी हैं।
#ajmer #GARIBNAWAZDARGAH #pakistan #delhi
#ajmer #GARIBNAWAZDARGAH #pakistan #delhi
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I
00:13Positive
00:30Foreign
01:00Foreign
01:30Foreign
02:00Foreign
02:30Foreign