स्वर्णनगरी जैसलमेर में बीते एक पखवाड़े से भी अधिक समय से भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बना हुआ है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है और अधिकांश लोग बिना बहुत जरूरी कार्य सडक़ पर बाहर नहीं निकलते, दूसरी ओर शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखने का जिम्मा जिन पुलिसकर्मियों पर है, वे प्रचंड गर्मी और जिस्म जलाने वाली लू के थपेड़ों से जूझते हैं। जैसलमेर के विभिन्न भीतरी हिस्सों के अलावा बाहरी सडक़ मार्गों पर कुल 28 यातायात कर्मियों की नियुक्ति है। जिनकी ड्यूटी का समय सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक और सायं 4.30 से रात 8.30 बजे तक रहता है। गौरतलब है कि इन दिनों जैसलमेर में गर्मी का आगाज सूर्योदय के साथ हो जाता है जो सायं 7 बजे तक तो अनवरत जारी रहता है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00 [BLANK_AUDIO]
00:10 [SOUND]