बुरहानपुर. महाराष्ट्र से ट्रक में बैठकर सारोला जा रहे 180 बाराती पुलिस थाने पहुंच गए। पुलिस ने बारातियों का स्वागत भी सभी को ठंडा पानी पीलाकर किया। ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के बाद सभी बारातियों को दूसरे वाहनों से रवाना कर दिया।
दरअसल बुरहानपुर के रेणुका रोड पर बारातियों के भरा ट्रक देखकर टै्रैफिक थाना प्रभारी हंसकुमार झिंझारे ने उसे रूकवा दिया। सभी बाराती महाराष्ट्र के पाडलिया से सारोला जा रहे थे। ट्रक में बैठे लोगों की गिनती की गई तो 120 पुरूष, महिलाएं और 60 बच्चें शामिल थे। सभी को थाने पहुंचाने के बाद इस तरह का खतरनाक सफर नहीं करने की समझाइश दी। ट्रैफिक प्रभारी ने कहा कि कभी भी कैबिन पर बैठकर यात्रा न करे, क्योकि इस तरह की यात्रा से जान जोखिम में रहती है। एक गलती से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। लोगों को जिले के साथ ही अन्य जिलों में हुए हादसों के वीडियो, फोटो दिखाकर समझाइश दी गई।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00 [CHILDREN PLAYING]
00:03 [CHILDREN PLAYING]