MPPSC_ नायब तहसीलदार का पद पाने वाली आंचल ने कहा उड़ान अभी बांकी है

  • 8 months ago
साल 2019 में हुए MPPSC रिजल्ट को लेकर काफी ज्यादा अनियमितताएं रहीं. जिसमें कई ऐसे भी अभ्यर्थी फसे हुए थे, जिनका पेपर तो अच्छा गया था. लेकिन उसके बाद भी उन्हें कामयाबी हांथ नहीं लग पा रही थी. हमेश कोई न कोई आडंगा आ ही जाता था.कभी आरक्षण को लेकर विवाद तो कोई और विवाद जिसके चलते 2019 में हुई परिक्षा का परिणाम 5 सालों तक रुका हुआ था.

अब जब 2023 में विधानसभा चुनाव हो गया उसके बाद एक लम्बे अंतराल से रुका रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें रीवा जिले के कई अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है. इसमें रीवा जिले की रहने वाली आंचल अग्रवाल का भी चयन हुआ है.

Category

📚
Learning

Recommended