झाड़ू लगाकर, घर-घर बर्तन धोकर चलाया परिवार क्योंकि घर की बड़ी बेटी थी

  • 6 months ago
आज की कहानी मुन्नी पटेल नाम की सफ़ाईकर्मी के बारें में है. मुन्नी उन सभी के लिए एक सीख हैं जो लोग ये कहते हैं कि हमारे जीवन में बहुत कठिनाईयां और संघर्ष हैं. मुन्नी बचपन से ही एक संघर्षमय जीवन जीती आ रहीं हैं. जब उनकी शादी हुई उसके कुछ ही दिनों बाद उनके पिता गुजर गए. मुन्नी अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी हैं इसलिए उन्ही कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. मुन्नी के दो छोटे भाई-बहन हैं जिनके लिए उन्होनें अपना जीवन का आधा पड़ाव सौंप दिया. मुन्नी अभी 48 साल की हो चुकी हैं.

Recommended