केजिएफ एक्टर यश (KGF actor Yash) का 8 जनवरी को बर्थडे था. इसी बिच केजिएफ मेकर्स ने केजिएफ2 (KGF2) का पोस्टर रिलीज कर यश के फैंन को उनके बर्थडे की बड़ी सौगात दी हैं. कन्नड़ फिल्म केजीएफ हीरो यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को हुआ था. यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा हैं. उनके पिता अरुण कुमार कर्नाटक ट्रांसपोर्ट सर्विस में ड्राइवर हैं और उनकी मां पुष्पा हाउस वाइफ हैं. यश (Yash) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मोगीना मनसु (Moggina Manasu) (2008) से की थी. यश ने वैसे तो राजाधानी, मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी और किराटका जैसी फिल्में की हैं, लेकिन केजीएफ चेप्टर1 (KGF chapter 1) में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें यश रॉकी (Yash Rocky) के नाम से जाना जाता है. यश मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और उनके पिता कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस चलाते थे.
Category
✨
People