Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/7/2025
CG Naxal News : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के कारली पुलिस लाइन में 7 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिवदेह पर पुष्पचक्र अर्पित कर एवं कांधा देकर अंतिम विदाई दी। जवानों को श्रद्धांजलि देते समय माहौल उस समय और मार्मिक हो गया, जब गुमलनार गांव निवासी बस्तर फाइटर के शहीद जवान सुदर्शन वेट्टी (Shahid Jawan Sudarshan Vetti) को उनके दो माह के बेटे द्वारा अंतिम विदाई दिलाई गई। सीएम साय ने कहा कि शहीद सुदर्शन जी की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा। 2 माह के एक मासूम और अबोध बेटे द्वारा अपने शहीद पिता को अंतिम विदाई देने का यह मार्मिक दृश्य हर दिल को झकझोर देने वाला है। सुदर्शन जी जैसे वीर हमारे छत्तीसगढ़ की शान हैं। उनके और अन्य शहीदों के बलिदान ने नक्सल उन्मूलन के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है। बता दें कि बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में 6 जनवरी को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी व बस्तर फाइटर्स के 8 जवान शहीद (Martyr) हो गए थे और एक वाहन चालक की मौत हो गई थी।

Category

🗞
News

Recommended