• 4 years ago
भारत में गर्मी और सर्दियों वाले महीनों में पर्यटन स्थलों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ होती है...लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि सितंबर माह में ऐसे पर्यटक स्थल हैं जहां आप घूमने का मजा ले सकते हैं. आपको हम ऐसे कुछ पर्यटक स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां यह जगह घूमकर आपका दिल खुश हो जाएगा...भारत में गर्मी और सर्दियों वाले महीनों की तुलना में सितंबर को पर्यटन के मामले में कम आंका जाता है, जिसका सबसे बड़ा कारण है, मॉनसून। बहुत से लोग बारिश को बाधा समझ अपना वक्त घर की चार दीवारी में ही बिताना पसंद करते हैं. लेकिन हम आपको आश्वस्त कर सकते हैं, कि भारत में बहुत से ऐसे खास स्थल मौजूद हैं, जिनका प्लान आप इस दौरान बना सकते हैं, और अपने आनंद और मनोरंजन को दुगना कर सकते हैं।#touristplace #ziro #lonawala

Recommended