• 6 years ago
बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह और कटरीना कैफ का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है।  इस वीडियो में कटरीना रणवीर की आंखों में काजल लगाती दिख रही हैं। दरअसल, वीडियो की शुरुआत में कटरीना अपना टच अप करती दिखाई देती हैं और रणवीर उनसे पूछते हैं कि वो क्या कर रही हैं। ऐसे में कटरीना उन्हें कहती हैं-लाओ मैं तुम्हारी आंखों में काजल लगा दूं और रणवीर झट से तैयार हो जाते हैं। कटरीना ने हाल ही में अपनी कॉस्मेटिक रेंज kaybykatrina जारी की है और यह काजल उसी ब्रांड का था. दोनों वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में पहुंचे थे।

Category

🗞
News

Recommended