रोडवेज होगा हाइटेक, रजिस्टर का झंझट होगा खत्म, अब मोबाइल एप से होगी हाजिरी

  • 14 days ago
सिरोही. प्रदेश के रोडवेज कार्मिकों की हाजिरी अब मोबाइल एप के जरिए दर्ज होगी। कर्मचारियों की लेटलतीफी, बिना बताए गायब होने और मनमर्जी पर रोक लगाने के लिए रोडवेज ने कार्मिकों की हाजिरी मेाबाइल एप के जरिए ऑनलाइन करने का निर्णय किया है। इसके लिए हर डिपो से दो-दो कार्मिकों को मुख्यालय में प्रशिक्षण भी दिया गया हैं।

Recommended