थर्ड डिग्री देने के मामले में दरोगा व दो सिपाही निलंबित

  • 3 years ago
थर्ड डिग्री देने के मामले में दरोगा व दो सिपाही निलंबित
#3rd degree dene ke mamle me #Daroga aur Sipahi #Suspended
बिजनौर।जनपद में खाकी वर्दी का चेहरा बेनकाब हुआ है।बेकसूर युवक को दारोगा व दो सिपाहियों ने थाने में बुलाकर इतनी मार लगाई की उसके जिस्म की हड्डी तक तोड़ डाली। वो भी महज़ इसलिए की गाँव मे युवती के भाग जाने शक के बिना पर पुलिस ने थाने बुलाकर बेकसूर को थर्ड डिग्री देकर अस्पताल जाने पर मजबूर कर दिया।बाद में एसपी द्वारा मंडावर थाने में तैनात दरोगा और दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। बिजनौर जिले के थाना मण्डावर थाना इलाके के गांव नंगला माहेश्वरी के रहने वाले ऋषिपाल सिंह ने मण्डावर थाने में तैनात दरोगा अशोक कुमार और सिपाही डीके शर्मा और विशाल तोमर पर अपने बेटे अर्पित को थर्ड डिग्री दिए जाने की शिकायत एसपी डॉ धर्मवीर सिंह से की थी।पीड़ित अर्पित के पिता ऋषिपाल सिंह की माने तो गांव के ही रहने वाले एक प्रेमी युगल घर से भाग गए थे।

Category

🗞
News

Recommended