• last year
विजयदशमी के पर्व पर दहन के लिए नगरपरिषद की ओर से बुराई के प्रतीक रावण, उसके भाई कुम्भकर्ण और पुत्र मेघनाद के पुतलों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय शहीद पूनमङ्क्षसह भाटी स्टेडियम में जोधपुर की ठेकेदार फर्म के कारीगरों ने पुतलों के ढांचों को बनाने का काम शुरू कर दिया है। तीनों पुतलों के चेहरों व पैरों को कारीगर अपने साथ बनाकर लाए हैं।

Category

🗞
News

Recommended