• last year
CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में चार सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला इकाई ने स्थानीय डीएनके मैदान में हुँकार भरा और। अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी से जुड़ी इन कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने कहा कि, हम वर्षों से अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के सामने आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन हमारी मांगों पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। लेकिन अब हम सरकारी कर्मचारी का तमगा लेकर रहेगे तबतक हमारी मांग व लड़ाई जारी रहेगी। धरना के दौरान एसडीएम को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौपा हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:00We are not flowers, we are sparkles. We are the women of Shaktisgarh.
00:08We believe in our rights. We are not weaker than anyone else.

Recommended