मिर्ज़ापुर के गुलाबी पत्थर से बनेगा राम मंदिर

Patrika

by Patrika

94 views
मिर्ज़ापुर के गुलाबी पत्थर से बनेगा राम मंदिर
#mirzapur ke patthar se #banega #Ram mandir
मिर्ज़ापुर अहरौरा पहाड़ी के गुलाबी पत्थरो का इस्तेमाल अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में किया जायेगा।मंदिर के निर्माण के लिए अनुमानित 4 लाख क्युविक फिट पत्थर लगेगा जो कि यहाँ से जाएगा।अयोध्या से इन पत्थर खदानों पर टीम ने पहुच कर इसकी जांच पड़ताल भी की है।वही इलाक़े के व्यापारी भी इसको लेकर उत्साहित है। मिर्ज़ापुर के अहरौरा पहाड़ी पर पाए जाने वाले बलुआ पत्थर जिसे गुलाबी पत्थर भी कहा जाता है।वह अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा।इससे पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरिडोर में भी अहरौरा का गुलाबी पत्थर उपयोग किया गया है।राजस्थान में मिलने वाले पत्थरों से ज्यादा खूबसूरत और तरासने के बाद गुलाबी रंग की भव्यता लिए यह पत्थर मंदिर में लगाये जायेंगे।इन पत्थरों के लिए अयोध्या से एक टीम हाल ही में अहरौरा पत्थर खदानों पर पहुची।यहां से पत्थर के नमूने ले कर वापस अयोध्या गये है।