A teacher from a village school in India, praised for improving the education of girls, has won this year's Global Teacher Prize. But Ranjitsinh Disale has already given away half of the $1m (£750,000) - sharing it with runners-up in the competition. A special Covid Hero prize was won by Jamie Frost, a UK teacher who ran a free maths tuition website. The winners were announced by Stephen Fry in an online ceremony.
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पारितेवादी गांव के एक जिला परिषद प्राइमरी स्कूल के टीचर रणजीत सिंह डिसाले को इस साल का ग्लोबल टीचर अवार्ड मिला है. ये सम्मान पाने वाले वो पहले भारतीय हैं. लंदन में वार्की फाउंडेशन की ओर से ये अवॉर्ड दिया गया है. पहली बार किसी भारतीय को दुनिया का सर्वश्रेठ टीचर होने का सम्मान हासिल हुआ है. लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में हुए समारोह में मशहूर फिल्म एक्टर स्टीफन फ्राय ने इस पुरस्कार की घोषणा की.
#GlobalTeacherPrize2020 #IndianTeacher #RanjitsinhDisale #Maharashtra
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पारितेवादी गांव के एक जिला परिषद प्राइमरी स्कूल के टीचर रणजीत सिंह डिसाले को इस साल का ग्लोबल टीचर अवार्ड मिला है. ये सम्मान पाने वाले वो पहले भारतीय हैं. लंदन में वार्की फाउंडेशन की ओर से ये अवॉर्ड दिया गया है. पहली बार किसी भारतीय को दुनिया का सर्वश्रेठ टीचर होने का सम्मान हासिल हुआ है. लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में हुए समारोह में मशहूर फिल्म एक्टर स्टीफन फ्राय ने इस पुरस्कार की घोषणा की.
#GlobalTeacherPrize2020 #IndianTeacher #RanjitsinhDisale #Maharashtra
Category
🗞
News