दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर राकेश कुमार पांडेय की केरल शिक्षा बोर्ड के छात्रों पर की गई सोशल मीडिया पोस्ट विवादों में हैं.बता दें कि पांडेय आरएसएस समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. पांडेय ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, ‘एक कॉलेज के 20 सीटों वाले पाठ्यक्रम में 26 छात्रों को केवल इसलिए प्रवेश देना पड़ा क्योंकि उन सभी के पास केरल बोर्ड से 100 प्रतिशत अंक थे. पिछले कुछ वर्षों से केरल बोर्ड मार्क्स जिहाद लागू कर रहा है.’
#DelhiUniversity #MarksJihad #NationalDemocraticTeachersFront
#DelhiUniversity #MarksJihad #NationalDemocraticTeachersFront
Category
🗞
News