Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/22/2018
teacher beat a student in case of incomplete home work

मिर्जापुर। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक रोती हुई बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में बच्ची को जबरन पढ़ने के लिये एक महिला उसे मजबूर कर रही थी। हालांकि वो बच्ची एक बड़े घर की बेटी थी। जाने अनजाने देश के बड़े बड़े लोगों ने उस मुद्दे पर ट्ववीट भी किया था। उस घटना में एक चीज जो सामने निकल आई वो ये की लोग अपनी परेशानी का टोकरा बच्चों के माथे पर फोड़ने लगे हैं।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से ठिक इसी से संबंधित एक मामला सामने आया है। मिर्जापुर स्थित स्कूल में एक बच्चे द्वारा होमवर्क पूरा न करने पर एक शिक्षिका हैवान बन गई। शिक्षिका ने एक छात्र को इतनी बुरी तरह से पीटा की उसका हाथ तक टूट गया।

Category

🗞
News

Recommended