• 7 years ago
mahoba student beat a teacher video goes viral

महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में बीटीसी छात्रा से कोचिंग के नाम पर 3000 रुपये की ठगी करना सरकारी टीचर को महंगा पड़ गया। मोटी रकम लेने के तीन माह बाद भी कोचिंग ना देने से नाराज छात्रा ने साथी के साथ मिलकर चप्पलों से पिटाई कर दी। पीड़ित छात्रा द्वारा टीचर की रहेआम चप्पलों से पिटाई की गई। भागने की कोशिश की तो जागरूक छात्रा ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल छात्रा के साहस और निर्भयता से साथी छात्राओं के हौसलों को नई उड़ान मिली है।

Category

🗞
News

Recommended