Hardoi girl has Quarrelsome trend School written on her transfer certificate
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक स्कूल ने छात्रा के ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) में उसे झगड़ालू प्रवृत्ति का लिख दिया, ताकि उसका एडमिशन किसी और स्कूल में न हो सके। छात्रा के परिजनों ने इस मामले की शिकायत एसडीएम की और न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए इस मामले में स्कूल की मान्यता को निरस्त करने का आश्वासन दिया है। साथ ही छात्रा की टीसी में गुड कैरेक्टर लिखवाकर किसी दूसरी जगह एडिमशन कराने के आदेश दिए है।
मामला हरदोई के बेनीगंज इलाके का है। यहां के सिकंदरपुर गांव के निवासी बाबूराम ने अपनी पोती शिखा का दाखिला तारादेवी बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार बेनीगंज (सिटी पब्लिक स्कूल) में नर्सरी कक्षा में कराया था। कक्षा 8 तक लगातार उसकी पढ़ाई इसी विद्यालय में हुई। पिता की मृत्यु के बाद बाबा पोती की पढ़ाई की व्यवस्था कर रहे थे।
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक स्कूल ने छात्रा के ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) में उसे झगड़ालू प्रवृत्ति का लिख दिया, ताकि उसका एडमिशन किसी और स्कूल में न हो सके। छात्रा के परिजनों ने इस मामले की शिकायत एसडीएम की और न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए इस मामले में स्कूल की मान्यता को निरस्त करने का आश्वासन दिया है। साथ ही छात्रा की टीसी में गुड कैरेक्टर लिखवाकर किसी दूसरी जगह एडिमशन कराने के आदेश दिए है।
मामला हरदोई के बेनीगंज इलाके का है। यहां के सिकंदरपुर गांव के निवासी बाबूराम ने अपनी पोती शिखा का दाखिला तारादेवी बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार बेनीगंज (सिटी पब्लिक स्कूल) में नर्सरी कक्षा में कराया था। कक्षा 8 तक लगातार उसकी पढ़ाई इसी विद्यालय में हुई। पिता की मृत्यु के बाद बाबा पोती की पढ़ाई की व्यवस्था कर रहे थे।
Category
🗞
News