• last year
नई दिल्ली. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जॉर्ज सोरेस को लेकर भाजपा के हमलावर रुख के बाद कांग्रेस ने अब पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया व प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि यदि जॉर्ज सोरेस इतना बड़ा मुद्दा है तो सरकार को प्रत्यर्पण की कार्रवाई करनी चाहिए। ृ

खेड़ा ने बयान जारी कर कहा कि अपने दोस्त को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के मित्र देशों से रिश्ते खऱाब कर रहे हैं। साथ ही भारत के शत्रु देशों को क्लीन चिट दे देते हैं। सोरोस अगर इतना बड़ा मुद्दा है तो प्रत्यर्पण की कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने भाजपा से कई सवाल भी पूछे हैं।

-भाजपा से इन सवालों के मांगे जवाब-

-भाजपा के किस किस नेता के बच्चों को विदेशों में शिक्षा के लिए किस फाउंडेशन से स्कालरशिप मिली?

-इंडिया फाउंडेशन और विवेकानंद फाउंडेशन को चीन से कब और कितना पैसा मिला?

-एस्पेन इंस्टिट्यूट से एस जयशंकर के पुत्र के क्या संबंध रहे?, जर्मन मार्शल फण्ड से उनके क्या संबंध रहे? उक्त दोनों संस्थाओं के जॉर्ज सोरेस से क्या संबंध हैं?

Category

🗞
News
Transcript
00:00Friends, since the BJP thinks that by taking George Soros' name, they are setting a trap in which we will get trapped.
00:13So, it is a bit funny.
00:16Let us tell them that we will continue to raise the issue of Gautam Adani.
00:24Because we have nothing to hide.
00:28And you have a lot.
00:31If you want to make George Soros a topic, then answer this question.
00:36How many ministers or leaders of the BJP got scholarships to teach foreign students?
00:49Who are the ministers whose children have jobs in such institutes, who have funding from George Soros?
01:05What is the relationship between S Jai Shankar's son and the Aspen Institute?
01:14What is the relationship between Dhruv Jai Shankar and the German Marshall Fund?
01:20And what is the relationship between these two institutions and George Soros?
01:25You have started it. We will finish it.
01:29Jai Hind.

Recommended