• 7 years ago
नकल करने से रोकने और पर्ची पकड़ने के विरोध में कुछ छात्रों ने सुभारती विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर पर मंगलवार दोपहर सरेराह हमला कर दिया। वारदात को लालकुर्ती इलाके में अंजाम दिया गया। नकाबपोश छात्रों ने हॉकी और डंडों के साथ हमला बोल दिया। बीच सड़क पर अंधाधुंध हॉकी और बेसबॉल डंडे से प्रोफेसर की पिटाई की। उन्हें गालियां देते रहे और गोली मारने की धमकी देकर आरोपी छात्र भाग निकले। इस दौरान कुछ लोगों ने बचाव का प्रयास भी किया। इसके बाद पुलिस भी पहुंची। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने रात के समय तीन आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी कर ली।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-students-beat-professor-for-stop-doing-cheating-in-examination-in-middle-of-road-in-meerut-uttar-pradesh-2235586.html

Category

🗞
News

Recommended