रविवार को राज्य में दूसरे चरण के तहत तीन नगर निगमों - जयपुर ग्रेटर ,कोटा साउथ और जोधपुर साउथ के लिए मतदान संपन्न हुए . इससे पूर्व में पहले चरण के मतदान के तहत जयपुर हेरिटेज कोटा उत्तर और जोधपुर उत्तर के लिए मतदान हुआ था. अब इन छह नगर निगमों के चुनाव नतीजे 3 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इसी के साथ कई दिनों से राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा की जा रही भागदौड़ भी आज खत्म हुई और इन लोगों को विश्राम मिला. चुनाव की तारीख तय होने और मतदान होने के दरमियान नेताओं को विशेष तौर से एक्टिव रहना पड़ा और मतदाताओं की खुशामद में लगे रहना पड़ा . मतदाताओं से मुस्कुरा कर बात करना उनसे आत्मीयता का प्रदर्शन करना और वोट मांगना इनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका था .और अधिकांश नेताओं के स्वभाव के विपरीत होने के बावजूद उन्हें बेमन से यह सब करना पड़ रहा था. मगर अब चुंकि मतदान संपन्न हो गया है.नेताओं का स्वार्थ भी सिद्ध हो गया है इसलिए वे अब वोटरों को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकालकर फेंक सकते हैं. इस मुद्दे पर देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया
Category
🦄
Creativity