FOR his fans across the country, he might be the star actor who has stepped in to help thousands of migrants in need with his ‘Ghar Bhejo’ project, but to his family, Sonu Sood (47), is still a Moga boy deeply connected to his roots, his parents’ teachings of helping the underprivileged and the ideals of Punjabiyat.
पंजाब के मोगा में रह रहीं सोनू सूद की बहन मल्विका सूद के मुताबिक, 'जब मेरा भाई नागपुर में इंजीनियरिंग का छात्र था, वह ट्रेन के कंपार्टमेंट में टॉयलेट के पास छोटी सी खाली जगह में सोकर घर आता था। मेरे पिता उसे पैसे भेजते थे, लेकिन उसकी कोशिश होती थी कि जितना बचा सकता था बचा ले। वह हमारे पिता की कड़ी मेहनत का बड़ा कद्र करता था। जब वह मुंबई में मॉडलिंग की करियर के लिए संघर्ष कर रहा था, ऐसे कमरे में रहता था, जहां सोने के दौरान करवट बदलने की भी जगह नहीं थी। करवट बदलने के लिए उसे खड़ा होना पड़ता था वहां जगह ही नहीं थी।'
#SonuSood #MigrantWorkers #SonuSoodStruggle
पंजाब के मोगा में रह रहीं सोनू सूद की बहन मल्विका सूद के मुताबिक, 'जब मेरा भाई नागपुर में इंजीनियरिंग का छात्र था, वह ट्रेन के कंपार्टमेंट में टॉयलेट के पास छोटी सी खाली जगह में सोकर घर आता था। मेरे पिता उसे पैसे भेजते थे, लेकिन उसकी कोशिश होती थी कि जितना बचा सकता था बचा ले। वह हमारे पिता की कड़ी मेहनत का बड़ा कद्र करता था। जब वह मुंबई में मॉडलिंग की करियर के लिए संघर्ष कर रहा था, ऐसे कमरे में रहता था, जहां सोने के दौरान करवट बदलने की भी जगह नहीं थी। करवट बदलने के लिए उसे खड़ा होना पड़ता था वहां जगह ही नहीं थी।'
#SonuSood #MigrantWorkers #SonuSoodStruggle
Category
🗞
News