• 7 years ago
cm yogi father reached to hakim dawakhana bahraich with his family

बिजनौर। उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिता अपने परिवार के साथ आज गुपचुप तरीके से जनपद बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के मशहूर हाकिम के एम सदर दवा खाना में अपने बड़े बेटे के लिए दवा लेने पहुँचे। सीएम के पिता जब दवा खाने में पहुँचे तो इसकी भनक किसी को नहीं लगी। लेकिन उन्होंने जब अपना परिचय दवा खाने के हाकिम अतहर और ताहूर को दिया तो वह चौंक गए। इसके बाद हाकिम ने इनके बेटे बड़े बेटे और साथ मे आई बच्ची को देखकर दवा दिया और खाना खिलाने के लिये पूरे परिवार को एक निजी होटल में ले गए। मुख्यमंत्री के पिता के साथ थाने के कुछ पुलिसकर्मी भी नज़र आए जो उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे।

Category

🗞
News

Recommended