VIDEO: लड़की का पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया मनचला, जमकर हुई पिटाई

  • 5 years ago
eve teaser beaten up by girl family

शामली। यूपी के शामली एक मनचले को युवती का पीछा करना उस समय भारी पड़ गया जब युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। करीब आधे घंटे तक लात, घूसों और बेल्ट से उसकी जमकर धुनाई की। तब तक मनचले की पिटाई करते रहे जब तक वह अधमरा होकर नीचे नहीं गिर गया। युवक की धुनाई के बाद युवती के परिजनों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।