मुरैना. यहां की अंबाह जेल में पैसों के लिए कैदियों को मारपीट कर धमकाया जाता है, इसका खुलासा जेल से जमानत पर छूटे एक कैदी किया है। इस कैदी ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर किया है। इस कैदी का कहना है कि जेल में उनसे पैसे लिए जाते हैं। जो कैदी पैसा नहीं देता, उसके साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जाता है। कैदी ने इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग से लेकर गृह और जेल मंत्रालय तक से की है। इस शिकायत के बाद खलबली मची हुई है तथा जेल प्रबंधन सफाई देता घूम रहा है।
Category
🗞
News